Jio Phone Next Kaise Book karen | जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसे बुक करे
अगर
आप भी जिओ के चाहने वाले है और आप Jio Phone Next Order करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज मै
आपको यही बताने वाला हु की आखिर आप कैसे अपने लिए एक New जिओ फ़ोन नेक्स्ट आर्डर कर सकते है
सबसे
पहले मै आपको ये बता देना चाहता हु की अभी जिओ फ़ोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू नही हुआ
है परन्तु अगर बुकिंग शुरू होगा तो आप इसी तरह से बुक कर सकते है
आपको
पता होगा की जिओ के जितने भी प्रोडक्ट
लांच होता है तो उन सभी की बुकिंग जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट और उनके माय जिओ अप्प से
ही होती है इसी लिए इस बार भी यही अनुमान लगाया जा रहा है की जिओ फ़ोन नेक्स्ट की
बुकिंग भी उनके वेबसाइट और माय जिओ अप्प
से ही होगी
तो
चलिए अब जान लेते है की आखिर कैसे आप अपने लिए एक Jio phone next Order कर सकते है
जिओ
फ़ोन नेक्स्ट आर्डर करने के 2 तरीके है तो चलिए हम दोनों तरीके के बारे में जान
लेते है एक एक कर के
जिओ
फ़ोन बुकिंग करने का पहला तरीका
Jio Phone Next Kaise Book kare | जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसे बुक करे
1. जिओ की ऑफिसियल Website पर जाए
जिओ फ़ोन नेक्स्ट की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप फ़ोन की बुकिंग कर सकते है Jio phone next booking date
2. Jio Phone Next Booking पर क्लिक कीजिए
जैसे
ही आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायंगे वैसे ही आपके सामने एक आप्शन आएगा click here to Book jio phone next उस पर आपको क्लिक करना होगा
3. अपना मोबाइल नंबर डालिए
जैसे
ही बुकिंग पर क्लिक करंगे वैसे ही आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का आप्शन आएगा वहा
आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना है जो आपके पास हो क्यों की उस मोबाइल पर एक OTP भी भेजा जाएगा इसी लिए सही मोबाइल नंबर डाले
4. OTP डालिए
आपने
जो नंबर वेबसाइट पर डाला है उस पर आपको एक OTP Receive होगा उस OTP को आपको डालना है
5. Booking पर क्लिक कर दीजिए
जैसे
ही आप बुकिंग पर क्लिक करंगे वैसे ही आपका फ़ोन बुक हो जाएगा
आपका फ़ोन बुक होने के बाद कुछ दिनों के बाद आपके उसी फ़ोन नंबर पर मैसेज या कॉल आएगा जिस नंबर से आपने फोन बुक किया था Jio phone next booking date और आपको आपके नियर जिओ स्टोर का एड्रेस बताया जाएगा उसी जिओ स्टोर में जाकर आप अपना जिओ फ़ोन नेक्स्ट ले सकते है
My Jio app se jio phone next kaise Order karen | माय जिओ अप्प से जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसे आर्डर करे
1. My JIo app को Update कीजिए और Open कीजिए
सबसे
पहले आपको अपना माय जिओ अप्प को अपडेट करना होगा उसके बाद ओपन कीजिए
2. Book jio phone Next पर क्लिक कीजिए
जैसे
ही आप अपने माय जिओ अप्प को ओपन कीजिएगा वैसे ही आपको बुकिंग का आप्शन दिखाई देगा
उस पर आपको क्लिक करना है
3. अपना मोबाइल नंबर डालिए
जैसे
ही आप बुकिंग पर क्लिक कीजिए गा वैसे ही आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का आप्शन
आएगा उस में आपको अपना सही नंबर डालना है क्यों की उसी नंबर पर एक OTP आएगा
4. OTP डालिए
जैसे
ही मोबाइल नंबर डालते है वैस ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है उसी OTP को यहाँ डालना है
5. Booking पर क्लिक कीजिए
जैसे
ही आप OTP डालिएगा
वैसे ही आपके सामने बुकिंग का आप्शन आ जाएगा आपको उसी पर क्लिक करना है और आपका
फ़ोन बुक हो जाएगा
Jio phone next kaise khride | जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसे खरीदे
बात
करे की आखिर कैसे हम जिओ फ़ोन नेक्स्ट खरीद सकते है तो जान लीजिए वैसे अभी जिओ फ़ोन
नेक्स्ट की बिक्री शुरू नही हुई है परन्तु इसकी बिक्री 10 सितम्बर से शुरू होगा
यानि
10 सितम्बर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी तो आपको इसे खरीदने के लिए सबसे पहले इसकी
बुकिंग करनी होगी तभी आप इसे शुरुआत में खरीद सकते है अगर आप इसी बिना बुकिंग के
खरीदना चाहते है तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा
क्यों
की ये फ़ोन सबसे पहले जो बुक करेगा उसी की मिलेगा उसके बाद ये फ़ोन सभी के लिए उपलब्ध
करवा दिया जाएगा
Jio Phone Next kaisa Phone hai | जिओ फ़ोन नेक्स्ट कैसा फ़ोन है देखने में
बात
करे जिओ फ़ोन नेक्स्ट की की आखिर ये फ़ोन देखने में कैसा है तो आप देख सकते है ये ये
फ़ोन एक टच स्क्रीन स्मार्ट फ़ोन है Jio Phone Next
Booking date ,jio phone next price,जिसमे एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि
आपको इस में एंड्राइड के सभी अप्प सपोर्ट होंगे Jio
phone next camera,
जिओ
फ़ोन 1 और जिओ फ़ोन 2 से बिलकुल एडवांस फ़ोन होगा ये क्यों की जिओ फ़ोन 1 और जिओ फ़ोन 2
में KAIOS था परन्तु इस फ़ोन में आपको एंड्राइड का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को
मिलता है jio phone next image
जिसके मदद से आप प्ले स्टोर से सभी अप्प्स को
इनस्टॉल कर के उसका इस्तमाल कर सकते है
No comments:
Post a Comment