How to transfer money from Paytm wallet to bank account?
दोस्तों अगर आप भी अपने Paytm wallet के
पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना चाहते है तो जान लीजिए की कैसे आप
आसनी से कुछ ही मिनटों में अपने Paytm Wallet के पैसे
को ट्रान्सफर कर सकते है
Paytm wallet के पैसे बैंक में कैसे ट्रान्सफर करे?
1. Paytm को open कीजिए
अपने Paytm से बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm को open करना
होगा
2. Wallet To बैंक
पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप Paytm को open करंगे
वैसे ही आपके सामने Wallet to bank का option आएगा अगर नही आता तो आपके Swipe करना है जहा पर pay है वही पर उसके बाद wallet to बैंक का option आ जाएगा वहा पर आपके क्लिक करना है
3. पैसा डालिए जितना भेजना है
अब आपको amount के सेक्शन में उतना पैसा डालना है जितना पैसा आप अपने Paytm wallet से
अपने बैंक अकाउंट में भेजना चाहते है
4. Proceed पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप को जितना पैसा भेजना है उतना
amount डालेगे उसके बाद निचे Proceed का option आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
5. Add बैंक अकाउंट
जैसे ही proceed पर क्लिक करंगे वैसे ही आप को बैंक अकाउंट ऐड (Add New Bank Account) करने का option आएगा जहा से आप अपने बैंक अकाउंट का
डिटेल दे कर उसी बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है
6. Bank Detail डालिए
जैसे ही आप add New पर क्लिक करंगे वैसे ही आपसे कुछ
डिटेल पूछा जाएगा आप यहाँ उसी बैंक का डिटेल डालिए जिस बैंक अकाउंट में wallet के पैसे ट्रान्सफर करने है सबसे पहले आपके अपना
अकाउंट नंबर डालना है उसके बाद आपके उसी बैंक का IFSC CODE डालना है उसके बाद Account Holder name डालना है
7. Proceed पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप अपना पूरा डिटेल डालते है
जैसे अकाउंट नंबर IFSC CODE और अकाउंट होल्डर नाम उसके बाद आपके proceed पर क्लिक करना है
8. Re-enter account number
आपको दुबारा अपना अकाउंट नंबर डालना
है ताकि आपका पैसा सही अकाउंट में ही जाए
9. confirm पर क्लिक कर दीजिए
अब आपना सारा डिटेल दुबारा चेक कर के
proceed पर क्लिक कर दीजिए
10. Conform OTP डालिए
जैसे ही proceed पर क्लिक करंगे वैसे ही आपके registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे conformed करना
है यानी उसे डालना है तभी आप अपने paytm wallet के पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते
है
11. आपना पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा
जैसे ही आप OTP डालकर conform पर
क्लिक करते है वैसे ही आपका पैसा आपके Paytm wallet से आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर
हो जाएगा
कुछ जरूरी सवाल
1.
कितना
पैसा Paytm wallet से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है?
30 मिनट में शिर्फ़ 9999 रुपया ही हम Paytm wallet से
अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है 30 मिनट के बाद फिर 9999 रुपया ट्रान्सफर कर
सकते है
2.
क्या
हम Paytm wallet से google pay में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है?
हां हम शिर्फ़ UPI ID या QR CODE की
मदद से कर सकते है
3.
क्या Paytm में पैसे add करने के चार्ज कटते है?
नही Paytm में पैसे add करने
के कोई भी चार्ज नही कटते है
4.
क्या Paytm बैंक safe है?
हां Paytm बैंक बिलकुल safe है
क्यों की Paytm बैंक भी Paytm का ही सर्विस है
No comments:
Post a comment