How to change Facebook page name? Facebook page ka नाम कैसे बदले?
फेसबुक पेज का नाम अगर आप बदलना
चाहते है तो जान लीजिए की कैसे आप आसानी से कुछ ही मिनटों में बदल सकते है
फेसबुक पेज क्या है?
फेसबुक पेज एक फेसबुक का ही
प्लेटफार्म है जहा से आप फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने दुकान या बिज़नस या किसी
आर्गेनाईजेशन या आप अपना पर्सनल प्रोफाइल बनाकर लोगो से जुड़ सकते है और साथ ही साथ
अपने बिज़नस को grow कर सकते है
Facebook page ka name कैसे बदले
1.
Facebook में Login कीजिए
फेसबुक पेज का नाम बदलने के लिए सबसे
पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना होगा और साथ में अपने फेसबुक पेज को
open करना होगा
2.
Account पर
क्लिक कीजिए
जैसे ही आप अपने फेसबुक पेज में लॉग
इन होंगे वैसे ही आपके सामने अकाउंट का option आएगा उस पर क्लिक करना है
3.
Setting and privacy पर
क्लिक कीजिए
जैसे ही अकाउंट पर क्लिक करंगे वैसे
ही आपके सामने setting and privacy का option आएगा उस पर आपके क्लिक करना है
4.
Setting पर
क्लिक कीजिए
अब आपके सामने setting का option आएगा उस पर क्लिक करना है ताकि आप अपने फेसबुक पेज का नाम बदल सके
5.
Edit Name पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप setting पर क्लिक करंगे वैसे ही आपके सामने बहुत से option आएगा परन्तु आपके Edit Name पर ही क्लिक करना है
6.
Name बदल
लीजिए
जैसे ही आप Edit Name पर
क्लिक करते है वैसे ही आपके सामने नाम बदलने का option आ जाएगा सबसे पहले आपको First name डालना है उसके बाद Middle Name डालना है उसने बाद आपको Last Name डालकर
अपने फेसबुक पेज को बदलना है
7.
Review change पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप फेसबुक पेज का नाम बदल
देते है वैसे ही आपके सामने Review change का option आएगा उस पर क्लिक करना है
8.
Password डालिए
जैसे ही आप Review change पर
क्लिक करंगे वैसे ही आपके सामने पासवर्ड डालने का option आएगा क्यों की आप बिना पासवर्ड डाले फेसबुक पेज का नाम नही बदल सकते
है क्यों की फेसबुक चाहता है की शिर्फ़ आप ही फेसबुक पेज का नाम बदल सके इसी लिए
फेसबुक पेज का नाम बदलते समय फेसबुक आपसे आपका पासवर्ड पूछता है
9.
Save change पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप अपने फेसबुक पेज का
पासवर्ड डालते है वैसे ही Save change कर के आप सेव कर सकते है
10.
आपका
नाम बदल जाएगा
जैसे ही आप इन सभी प्रोसेस को
कम्पलीट करते है वैसे ही आपका पासवर्ड बदल जाएगा
No comments:
Post a Comment