एंड्राइड फ़ोन को रिसेट कैसे करे | how to reset mi mobile phone in hindi
एक समय था जब एंड्राइड फ़ोन की तो बात ही अलग थी एक सिंपल कीपैड फ़ोन होना भी बहुत बड़ी बात होती थी दूसरी तरफ अगर बात करे तो टीवी देखने के लिए ब्लैक एंड वाइट टीवी का इस्तेमाल होता था वो भी बहुत ही कम लोगो के पास होता था, गाना सुनने के लिए लोग रेडिओ का इस्तेमाल करते थे और फोटो खीचने के लिए अलग से कैमरे का इस्तेमल होता था जिसमे रील लगता था जिसे फिर फोटोस्टूडियो में दिखाके फोटो को निकलवाया जाता था मीन्स कुछ ही फोटो हम इसमें खीच पाते थे |
लेकिन जब से एंड्राइड समार्ट फ़ोन चलन में आया
इसने टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से बढ़ा दिया | एंड्राइड फ़ोन हो या कोई भी स्मार्ट
फ़ोन में हमें हर चीज कैमरा , रडियो , टीवी
और भी कई सारे डिवाइस के फीचर एंड्राइड फ़ोन में इनबिल्ट होता था और आज भी ए दिन
कुछ न कुछ नए नए फीचर आते ही रहते है लेकिन इसके साथ साथ हमारे फ़ोन की स्टोरेज भी
भर जाती है और कई बार कुछ न कुछ गड़बड़ी हो जाती है जिसको ठीक करने के लिए हमें अपने
स्मार्ट फ़ोन को रिसेट करने की जरुरत पड़ती है
आज हम इसी के बारे में जानेंगे की अपने समार्ट
फ़ोन को रिसेट कैसे करे और दूसरी तरीके से कहे तो रिस्टोर कैसे करे में mi एंड्राइड
मोबाइल फ़ोन के माध्यम से बताऊंगा लगभग हर एंड्राइड फ़ोन को रिसेट करने का यही तरीका
है बस आपको जो स्टेप बताऊंगा उसे ध्यान से समझना और फॉलो करना है |
एंड्राइड फ़ोन को रिसेट और रिस्टोर करने से पहले ये जरुर ध्यान रखे
1.
फ़ोन को पूरा चार्ज कर ले कम से कम 50% चार्ज
जरुर होना चाहिए और उसके बाद ही फ़ोन को रिसेट करे
2.
फ़ोन को रिसेट करने से पहले अगर फ़ोन में मेमोरी
कार्ड ( SD card ) लगा हो तो उसे पहले निकल ले और अगर उसे भी रिसेट करना हो तभी
लगे रहने दे
3.
फ़ोन को रिसेट , रिस्टोर करने से पहले डाटा
(data) को backup जरुर कर ले, जैसे
whatsapp को जरुर से जरुर backup कर ले ताकि आपके चैट (chat) और फोटो डिलीट न हो |
4.
रिसेट करने से पहले जिस gmail को अपने फ़ोन में
इस्तेमाल किया है उसे ध्यान रखे और जब रिसेट हो रहा हो तो ध्यान रखे की फ़ोन को बंद
न करे या जबरदस्ती चलू करने की कोसिस न करे उसे उसे होने दे reset और restore होने
में टाइम लगता है तो थोड तो टाइम लेगा | इसलिए दोबारा ध्यान दिला दू की पूरा चार्ज
करके ही restore करे फ़ोन को
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को रिसेट और रिस्टोर कैसे करे
1.
सबसे पहले आपको आपके फ़ोन के सेटिंग में जाना है
आप सेटिंग में दो तरीको से जा सकते है
1.
पहला आपके फ़ोन में सेटिंग का एप्प आइकॉन होगा उसपे
क्लिक करना है
2. दूसरा आपके फ़ोन के नोटिफिकेसन बार जहा से आप डाटा, एयरप्लेन मोड , हॉटस्पॉट , wifi , Bluetooth ,internet data को ऑन ऑफ करते है उसी ऊपर आपको सेटिंग का आप्शन दिख जायगा
2.
अब आपको अबाउट फ़ोन (About phone) आप्शन में
जाना है
3. जैसे ही आप अबाउट फ़ोन (About Phone) आप्शन में जायेंगे आपको बैकअप और रिसेट (Backup & reset ) का आप्शन मिल जाएगा उसे क्लिक करना है
4.
अब आपको एक आप्शन दिखेगा Erase All Data
(Factory reset) इस्पे आपको क्लिक करना है
5. जैसे ही आप Erase All Data (Factory reset) पे क्लिक करेंगे आपके पास एक दूसरा आप्शन आयेगा All file on the phone और Format mock SD card और साथ में नीचे Reset phone आप्शन दिखेगा उसी पे क्लिक करना है
6.
ध्यान रखे : कई फ़ोनों में बस Erase , Restore,
Reset का आप्शन होता है और जैसे ही आप दबाते है तो आपका फ़ोन रिसेट होने लगता है
लेकिन जो अभी नए फ़ोन है उनमे आपको स्टेप 5 भी मिल जायगा |
7.
और कई फ़ोन में factory डाटा रिसेट आप्शन एडिशनल
सेटिंग (Addition setting) में मिलता है
सबसे जादा पूछा जाने वाला सवाल :
एंड्राइड फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करे (How do you hard reset an Android phone?)
हार्ड रिसेट करने के लिए जादातर फ़ोनों मे आपको
फ़ोन में दिए हुए बटन से ही हो जाता है इसके लिए आपको अपने फ़ोन को स्विच ऑफ यानि
बंद करना है फ़ोन बंद होने के बाद अब आपको अपने फ़ोन के वॉल्यूम अप (Volume Up) +
पॉवर बटन (power button ) दोनों को एक साथ दबाना है जैसे ही आप ऊपर वाले वॉल्यूम
बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबायेंगे आपके सामने कई सारे आप्शन दिखेंगे जिसमे से एक
आप्शन restore /reset का दिखेगा उसे आपको क्लिक करना | जैसे ही आप क्लिक करेंगे
आपका फ़ोन Hard Reset होना सुरु हो जायगा |
फैक्ट्री से फ़ोन में क्या होता है (What does a factory reset do on Android?)
जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है इसके लिए आपको
अपने फ़ोन सेटिंग में जाना है और फिर आपको Reset \ Restore & backup का आप्शन
मिलेगा बस अब आपको रिसेट \रिस्टोर के आप्शन पे क्लिक करना है और आपका फ़ोन रिसेट हो
जायगा |
क्या फैक्ट्री रिसेट सभी डाटा को डिलीट कर देता है (Does a factory reset delete everything?)
हा (yes) , जब आप factory रिसेट करते है तब आपके जो जो चीजे फ़ोन में होता है वो सब
डिलीट ( Delete ) हो जाता है अपने data को डिलीट (delete ) होने से बचाने के लिए
आपको अपने data को जीमेल में backup करना पड़त है |
बटन से फ़ोन को रीस्टार्ट कैसे करे (How do I restart my phone with buttons?)
फ़ोन को रीस्टार्ट (Restart) और बंद करने के लिए
दोनों मे ही आपको फ़ोन के किनारे में जो सबसे नीचे बटन होता है उसे दबाना पड़ता है आजकल
फ़ोनों में आपको डायरेक्ट आप्शन मिल जाता है जैसे ही आप पॉवर बटन को दबायेंगे आपके
फ़ोन में कई सारे आप्शन मिल जायेंगे जैसे reboot , restart , power off जो आपको
करना है बस उसपे आपको क्लिक करना है |
हार्ड रिसेट का क्या इस्तेमाल है (What is the use of hard reset?)
लेकिन भी कई सारे कारण होते है जिसके वजह से
हमें फ़ोन को हार्ड रिसेट (Hard Reset) करने की जरुरत पड़ता है जैसे
ü जब भी आपको फ़ोन को पूरी
तरह से नया करता होता है जैसे की फर्स्ट टाइम जब आप फ़ोन को खरीदते है हार्ड रिसेट
करने पर वैसे ही नया हो जाता है कुछ भी नहीं बचता फ़ोन में सभी चीजे डिलीट हो जाती
है
ü जब फ़ोन में की खतरनाक
वायरस आ गया हो और हट नहीं रहा हो
ü कई बार हम फ़ोन का पैटर्न
lock भूल जाते है और gmail भी add नहीं किया होता उस वक्त जब आप hard reset करते
है तो फ़ोन पूरी तरह नया हो जाता है और lock भी हट जाता है लेकिन साथ में फ़ोन का
सारा डाटा (data) भी delete हो जाता है |
ü मैं तो यही कहूँगा की
सिंपल रिसेट \रिस्टोर करना ही अच्छा होता है हमें फ़ोन को हार्ड रिसेट नहीं करना
चहिये factory data reset ही काफी होता है फ़ोन को क्लीन , स्टोरेज खाली, नया , या
कोई भी कारण हो |
फैक्ट्री रिसेट करने के क्या हानिया है (What are the disadvantages of factory reset?)
अगर आप फोन को रिसेट /रिस्टोर (factory reset)
करते है तो कई सारे ऐसे भी data डिलीट हो जाता है जिसकी आपको जरुरत होती है जैसे
1.
अगर आपने अपने whatsapp
को बिना backup किये फ़ोन को रिसेट
करते है तो आपका जो भी whatsapp डाटा है वो डिलीट हो जायगा
2.
gmail id
भी हट जाता है जिसको आपको दोबारा फ़ोन में डालना पड़ता है
3.
दोबारा से एप्लीकेशन में लॉग इन करना पड़ता है
4.
और भी कई सारी चीजे होती है जिसके वजह से हमें
दिक्कत होती है इसलिए factory reset तभी करे जब बहुत जादा जरुरत हो |
फैक्ट्री रिसेट के बाद डाटा रिकवर कैसे करे (How do I recover data from a factory reset?)
जब भी आप फ़ोन को रिसेट /रिस्टोर (factory reset
) करते है तो उससे पहले आपको अपने सारे डाटा को बैकअप (Backup) करना पड़ता है तभी
अपने सारे डाटा को आप recover कर पाएंगे जैसे
1.
जो भी नाम और फ़ोन नंबर आप add करते है उसे या
तो gmail में add किया करे या फिर सिम (sim) में फ़ोन में कभी न करे
2.
whatsapp के data को समय समय पर backup करते
रहे ताकि जब भी आपको जरुरत पड़े आप recover कर पाए
3.
जो भी फाइल, विडियो , फोटो हो उसे ड्राइव या किसी दुसरे मेमोरी कार्ड (SD
card) में या pendrive कॉपी (copy) कर के रख ले और उसके बाद ही फ़ोन को रिसेट /
रिस्टोर (factory reset ) करे ताकि बाद में आप दोबारा अपने data (फाइल , विडियो,
फोटो ) को recover कर सको |
क्या फैक्ट्री रिसेट करने से गूगल अकाउंट भी हट
जाता है (Does a factory
reset remove Google account?)
हा (Yes) , जब आप फैक्ट्री रिसेट (factory
reset) करते है तो आपके gmail account के साथ साथ जो भी account id फ़ोन में होता
है वो सब हट जाता है
क्या फैक्ट्री रिसेट फोटो भी डिलीट कर देता है
(Does a factory reset delete photos?)
हा (yes ), अगर आपने फ़ोन के फोटो (photos) को
backup किया बिना ही फ़ोन को रिसेट करते है तो आपका सारे screen shot, photos , और
बाकि सब चीजे डिलीट हो जाती है और फ़ोन में कोई भी image फोटो नहीं बचता |
क्या फ़ोन को रिसेट करना अच्छा है (Is resetting your phone good?)
बार बार फोनेको रिसेट करना अच्छा नहीं होता ,
हा लेकिन जब आपको बहुत जादा जरुरत हो जैसे फ़ोन में वायरस अ गया हो या स्टोरेज अपने
आप फुल हो गया हो या कोई भी कारण जिसके वजह से फ़ोन सही से काम नहीं कर रहा उस वक्त
आप आपने फ़ोन को रिसेट कर सकते | बिना किसी कारण के कभी न करे |
क्या फ़ोन रिसेट करने से बैटरी की लाइफ भी बढ़
जाती है (Does reset help
battery life?)
अगर हम बात
करे बैटरी लाइफ (Battery Life) की तो हा फ़ोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाता है क्योकि
जब आप फ़ोन को रिसेट (reset/ restore ) करते है तब साथ में जो भी बैकग्राउंड
(Background) में एप्प (app) चल रहा होता है वो सारे बंद हो जाते है जिससे वो battery
की बचत होती है तो कह सकते है की reset help
battery life लेकिन अगर आप आए दिन बार बार कभी भी फ़ोन को रिसेट कर देते है तो
battry को भी इफ़ेक्ट (effect) पड़ता है इसलिए बार बार फ़ोन को reset , रिस्टोर न करे
|
मोबाइल फ़ोन रिसेट करने के बाद अपने एप्प को
वापस कैसे लाये ( How do I get my
apps back after factory reset?)
factory रिसेट करने करने के आपके अगर आप अपने
अप्प्स वापस से चाहते है तो आपको उसी gmail id से जिससे अपने पहले फ़ोन में add
किया था और playstore में लॉग इन (login) किया था उसी gmail id से आपको दोबारा फ़ोन
में add करना है और जैसे ही आप palystore के my app लाइब्रेरी (library) सेक्शन
में जायेंगे आपको वो सारे आप दिख जायेंगे जिसे आपने फ़ोन को factory reset करने से
पहले install किया था अब बस आपको इन app लिस्ट में से जिसे भी आपको दोबारा इस्तेमाल
करना है आपको इनस्टॉल करना है और फिर आपके apps आपको वापस मिल जाएगा |
फैक्ट्री रिसेट करने में कितना समय लगता है (How long does it take for a phone to factory reset?)
नोर्मल्ली (normaly) अगर बात करे समय कितना
लगता है तो लगभग 10 मिनट के आसपास लगता और कई बार थोडा जादा और कम भी लग सकता है
आपके फ़ोन के data के हिसाब से अगर आपके फ़ोन में जादा data है तो थोडा सा जादा लग
सकता है टाइम लेकिन लगभग 10 मिनट के आसपास ही लगता है
क्या फैक्ट्री रिसेट करने से पहले सिम कार्ड को
फ़ोन से हटा देना चाहिए (Should I
remove my SIM card before factory reset?)
वैसे सिम फ़ोन से अलग है लेकिन फिर भी में यही
बोलूँगा अगर आप factory रिसेट करते है तो सिम को और मेमोरी कार्ड ( sd card) निकल
ले ये अच्छा रहता है ताकि पूरी तरह से आपका data सुरक्षित रहे|
No comments:
Post a Comment