How to Register for Corona Vaccine in India In Hindi | corona vaccine के लिए कैसे Register करे भारत में
आप सब को तो पता ही है की पूरी
दुनिया आज कोरोना से परेसान है और पूरा 2020 इस कोरोना से बहुत से लोगो की जान भी
चली गयी परन्तु अब 2021 में कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है परन्तु सभी भी बहुत से
लोगो को नही पता है की आखिर कैसे कोरोना की वैक्सीन लगेगा और कैसे वैक्सीन के लिए
रजिस्ट्रेशन करवाना है तो चलिए जान लेते है
Who will get vaccine first | सबसे पहले किसको कोरोना वैक्सीन लगेगी?
वैसे हो कोरोना वैक्सीन सबको लगाया
जाएगा परन्तु सरकार ने एक योजना के तहत सभी को category में बाट दिया है यानी किसको पहले और किसको बाद में वैक्सीन लगेगी
सबको अलग अलग बात दिया है तो चलिए जान लेते है की सबको कैसे कैसे वैक्सीन लगेगी
1. Health
care workers
भारत सरकार ने सबसे पहले Health care workers को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है यानि जो लोग health केयर से जुड़े है जैसे डॉक्टर्स,नर्स, आदि यानी हॉस्पिटल से रिलेटेड या हॉस्पिटल
में काम करने वाले सभी कर्मचारी को ये
वैक्सीन सबसे पहले दिया जाएगा क्यों की ये लोग कोरोना के दौरान काम कर रहे
थे और अभी भी काम कर रहे है इसी लिए
2.
Frontline workers
भारत सरकार
ने दुशरे नंबर पर front line workers को वैक्सीन
देने का फैसला किया है यानी इसके अंडर सभी पुलिस,Traffic पुलिस, MCD कर्मचारी armed force, civil defense, disaster management, home guard, revenue
officers आदि यानि इन लोगो को दुशरे नंबर पर वैक्सीन
मिलेगा
3. People aged above 50 years
तीसरे नंबर पर भारत सरकार से उन लोगो
की वैक्सीन देने का फैसला किया है जिसकी उम्र 50 साल के उपर है यानि इस category में वो सभी लोग आ जायंगे जिनकी उम्र 50 साल के
उपर है
4. Areas recording high Covid-19
infection rate
चौथे नंबर पर भारत सरकार ने उन इलाको
के लोगो को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला
किया है जिस इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज यानि जिन इलाके में सबसे ज्यादा
कोरोना फैला हुआ है या था उनको चौथे नंबर पर कोरोना वैक्सीन मिलेगा
5. Remaining
population
भारत सरकार ने पाचवे नंबर पर बचे हुए
सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है जिसमे सभी लोगो को वैक्सीन
लगेगा
How to Register for Corona Vaccine in India In Hindi | corona vaccine के लिए कैसे Register करे भारत में
कोरोना वैक्सीन के Registration के लिए इन steps को फॉलो कीजिए
1.
Co-Win app Download कीजिए
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे
पहले आपको play store से co-Win app डाउनलोड करना होगा
2.
Co- Win app में Registration कीजिए
जैसे ही आप co-win app को डाउनलोड करंगे वैसे ही आपके सामने Registration का option आएगा और आपको उस app में
अपना डिटेल जैसे नाम,उम्र,पता
आदि डालना है
3.
आपको Appointment
मिल जाएगा
जैसे ही आप अपना सारा डिटेल फिल करते
है वैसे ही कुछ दिनों बाद आपके मोबाइल नंबर पर और आपके app में एक मेसेज आएगा उस में सारा डिटेल मिलेगा की आपको किस दिन और किस
हॉस्पिटल में आपको कोरोना वैक्सीन लगवाने जाना है यानि आपके सबसे पास में जो भी
हॉस्पिटल होगा जहा वैक्सीन उपलब्ध होगा वही आपको बुलाया जाएगा
4.
बुलाये
गये दिन और हॉस्पिटल में मोबाइल लेकर जाए
जिस दिन आपको बुलाया जाता है उस दिन
आप अपने मोबाइल को साथ में लेकर जाए क्यों की उसी मोबाइल में आपको मेसेज आया होगा
जिसे देखकर आपको कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा और आपकी पहचान किया जाएगा
NOTE:- अभी CO-win app भारत सरकार ने लांच नही किया है बहुत जल्द जॉंच करेगी
No comments:
Post a Comment