WhatsApp upi payment क्या है और इसे use कैसे करे? WhatsApp Payment Feature क्या है और इससे पैसे कैसे भजे
दोस्तों बात करे सबसे पहले की WhatsApp पेमेंट फीचर क्या है तो जान लीजिए की जिस तरह आप
अपने Paytm, Google Pay, Phone Pay, से किसी को पेमेंट करते थे वो काम
अब आप अपने WhatsApp से भी कर सकते है आसानी से क्यों की
WhatsApp ने अपने New अपडेट में कुछ Users को ये
फीचर दे दिया है जिसके मदद से अब आप अपने WhatsApp से भी किसी को पैसे भेज पायंगे अभी ये फीचर टेस्टिंग में चल रहा है
इसी लिए ये फीचर अभी कुछ ही users को
मिला है परन्तु बहुत जल्द ये फीचर सभी को मिल जाएगा
How to use WhatsApp payment feature? WhatsApp Payment
Feature का प्रोयोग कैसे करे
1. अपने WhatsApp को update कीजिए
इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको
सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा क्यों की ये
फीचर बिना अपडेट किए नही दिखाई देगा क्यों की ये फीचर लेटेस्ट अपडेट में आया है
2. अब अपने WhatsApp को open कीजिए
अब आपको अपने WhatsApp को open करना
होगा ताकि आप इस फीचर का इस्तमाल कर सके
3. अब आपको 3 DOT पर क्लिक करना होगा
अब आपको अपने व्हात्सप्प में 3 DOT का आप्शन आ रहा होगा वहा पर आपको क्लिक करना
होगा
4. अब Payment Option पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप 3 DOT पर क्लिक करंगे वैसे ही आपसे सामने बहुत से
आप्शन आ जायंगे उनमे से आपको Payment Option पर क्लिक करना होगा
5. अब Add Payment Method पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप Payment आप्शन पर क्लिक करंगे वैसे ही आपके सामने बहत से
आप्शन दिखाई देगा परन्तु आपको Add Payment Method पर क्लिक करना है ताकि आप अपना बैंक डिटेल डाल सके जिससे आप किसी को
भी पैसे भेज सके
6. अपना बैंक चुने
अब आपको अपना बैंक चुनना है जिस भी
बैंक में आपका अकाउंट है उसी बैंक को चुने ताकि आप किस को आसनी से पैसे भेज सके
आवश्यक शुचना :- आपके बैंक अकाउंट
में जो नंबर Registered है वो नंबर आपके फ़ोन में लगा होना
चाहिए ताकि आपका बैंक अकाउंट verify हो
सके
7. आपका नंबर बैंक से verify हो जाएगा
जैसे ही आप अपना बैंक चुनते है वैसे
ही आपके बैंक अकाउंट में जो नंबर Registered है उस से एक मेसेज आपके फ़ोन से जाता है जिसके कारण आपका बैंक अकाउंट verify हो जाता है
8. अब New Payment पर क्लिक करना है
अब आपको न्यू पेमेंट पर क्लिक करना
है
9. अब आप Send To a UPI Id or Scan QR Code या किसी
को सेलेक्ट कर के डायरेक्ट पैसे भेज सकते है
अब आप डायरेक्ट किसी को भी पैसे भेज
सकते है अगर किसी दोस्त का आपके पास UPI ID है तो उसका UPI id से या आप QR code स्कैन कर के भी भेज सकते है
आवश्यक सुचना :- अगर आपका पहले से ही
UPI PIN है तो उसी UPI पिन
को डाल कर पैसे भेज सकते है अगर नही तो आप New Create कर सकते है
10. आपका पैसे successfully transfer हो जाएगा
जैसे ही आप सारा Process Complete करते
है वैसे ही आपका पैसा transfer हो
जाता है
इसे भी पढ़े :
1. टाइपिंग स्पीड (Typing speed) कैसे बढाए
2. लैपटॉप कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाए
3. अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये
4. google task mate app क्या है - refferalinvitation code
5. जिओ का बैलेंस (jio balance) कैसे चेक करे - 3 तरीके
6. Google input tools को ms word में इस्तेमाल कैसे करे
7. जिओ ( jio) में कॉलर tune कैसे सेट करे
8. Airtel balance चेक कैसे करे – 3 तरीके
9. whatsapp में privacy lock कैसे लगाए
10. paytm का बैलेंस कैसे पताकरे
11. RRB NTPC रेलवे के पिछले साल के question पेपर download करे
No comments:
Post a comment