How to Download Aadhar Card / आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
दोस्तों अगर आप भी अपने फ़ोन या
कंप्यूटर से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो जान लीजिए की कैसे कर
सकते है क्यों की आपको पता ही आज हर जगह आधार कार्ड का काम होता है अगर आप अपने
आधार कार्ड को दुकान से डाउनलोड करवाते है तो वो आपसे पैसे लेगा परन्तु आप अपने आप
से ही डाउनलोड कर सकते है अपने फ़ोन या अपने कंप्यूटर से तो चलिए की कैसे आप
डाउनलोड कर सकते है
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन Steps को फॉलो कीजिए
1. Google में UIDAI टाइप कीजिए
आधार कार्ड डाउनलोड करेने के लिए
सबसे पहले आपको अपने Google में UIDAI टाइप करना होगा
2. Uidai.gov.in पैर क्लिक कीजिए
अब आपको यहाँ क्लिक करना होगा ताकि
आप आधार कार्ड की वेबसाइट पैर जा सके और अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सके
3. Download Aadhar पर क्लिक कीजिए
अब आपको Download Aadhar पैर
क्लिक करना है ताकि आप डाउनलोड पेज पर जा सके और उसे डाउनलोड कर सके
4. अब अपना आधार कार्ड नंबर डाले और Send OTP पैर क्लिक करे
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना
है और फिर आपको Captcha Fill करना है और Send OTP पर
क्लिक क्लिक करना है
5.
OTP डालिए
जैसे ही आप send OTP पैर
क्लिक करंगे वैसे ही आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर Registered होगा उस नंबर पर एक Otp आएगा उसे आपको डालना होगा
6.
Take a Quick Survey कम्पलीट कीजिए
जैसे ही आप OTP डालते है उसके निचे आपसे कुछ सवाल पूछा जाता है जिसका जवाब देकर आप
आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ये सवाल आपके आधार कार्ड से रिलेटेड
होगा जैसे की आपका आधार कार्ड कितने दिनों में आपके घर बन कर आ गया था या फिर आपका
आधार अभी तक बन कर आया ही नही है आपको अपने अनुसार इन सभी सवालो का जवाब देना है
7.
Verify
and Download पर क्लिक कर
के डाउनलोड कर लीजिए
OTP और Take a Quick Survey Complete करने
के बाद आपके सामने Verify
and Download का आप्शन
आएगा जहा से आप क्लिक कर के अपने आधार कार्ड को आसनी से डाउनलोड कर सकते है
What is Aadhar card password / आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है
आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड तो कर
लेते है परन्तु आपका आधार कार्ड open नही
हो पाता है क्यों की जैसे ही आप अपने आधार कार्ड के PDF को open करंगे वैसे ही पासवर्ड मांगता है
यानि बिना पासवर्ड के अपने आधार कार्ड को खोल नही सकते इसी लिए आप रोज google पर बहुत से सवाल सर्च करते है जैसे what
is Aadhar card password, Aadhar card password ,what is my Aadhar card password परन्तु आपको नही मिल पाता
क्यों की हर आधार कार्ड का पासवर्ड अलग अलग होता है तो चलिए जान लेते है की आपके
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है
आपके आधार
कार्ड का पासवर्ड “आपके नाम का First 4 Letter” जैसे मेरा नाम Rahul है तो RAHU और Date of birth का year यानि आपका जन्म 1998 में
हुआ था तो आपके आधार कार्ड का पासवर्ड होगा
Aadhar card password is: - RAHU1998
इसी तरह आप भी अपने आधार कार्ड का
पासवर्ड निकाल सकते है
अक्सर गूगल youtube में सर्च किया जाता है what is adhar card password, password for adhar card, password to open adhar card, what is the password of adhar card, adhar card password remove, password of adhar card और how to download adhaar card और भी कई सारे के सवाल उमीद करता हु आपको इन सब सवाले के जवाब मिल गया होगा 😊😇
इसे भी पढ़े :
1. लैपटॉप कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाए
2. अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये
3. google task mate app क्या है - refferalinvitation code
4. जिओ का बैलेंस (jio balance) कैसे चेक करे - 3 तरीके
5. Google input tools को ms word में इस्तेमाल कैसे करे
6. Airtel balance चेक कैसे करे – 3 तरीके
7. paytm का बैलेंस कैसे पताकरे
8. RRB NTPC रेलवे के पिछले साल के question पेपर download करे
No comments:
Post a Comment