टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये | Typing speed kaise badhaye in hindi
“ इन्टरनेट का जमाना है जो तरीके मैंने बताया है उससे टाइपिंग स्पीड (typing speed) बढ़ाना है 😊“
आज कल कोन नहीं चाहता कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड बढ़ाना क्योकि इन्टरनेट से जुडी कोई भी चीज क्यों न हो टाइपिंग स्पीड की जरुरत ही पड़ती है सबसे जादा तब पड़ती है जब डाटा entry ( data entry ) या ऐसा कोई काम होता है
जिसमे कंप्यूटर की जरुरत हो टाइपिंग स्पीड की जरुरत पड़ती ही है आपने कई बार कोसिस भी की होगी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की लेकिन सायद ही बढ़ पाया होगा क्योकि हम सोच तो लेते है लेकिन रोज कर नहीं पाते और कर भी लेते है तो सही से नहीं कर पाते |
आज में आपको अपना तरीका बताने वाला हु की मैंने कैसे अपनी टाइपिंग स्पीड को बढाया वो भी एक महीने में
कंप्यूटर लैपटॉप (Computer Laptop) में टाइपिंग स्पीड बढ़ाये
आपने बहोत से तरीके सुने होंगे की टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये कई जगह आपने देखा होगा ऑनलाइन प्रैक्टिस करने के लिए बोला जाता है तो कोई जगह टाइपिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करने के लिए बोला जाता है आप हर तरीका अपनाते है लेकिन बढ़ नहीं पाता क्योकि इन सभी तरीको में आपको अलग से टाइम निकलना पड़ता है और एक ही तरीके होने के कारण मन भी नहीं करता लेकिन आज जो तरीका मैं बताने वाला हु उसे अगर आपने फॉलो किया तो आप आसानी से अपना कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड बढ़ा पाएंगे तो चलिए देखते है
इन तरीको को जिनका इस्तेमाल करके मैंने अपना typing speed बढ़ाया और जिनको भी मिने बताया सभी को ये तरीका पसंद आया और उन्हीने ने भी मेरे इसी तरीके को इस्तेमाल करके अपनी टाइपिंग के तरीके को बदला और आज कई ऐसे है जो डाटा एंट्री (Data
entry ) और कई सरे जगह में अच्छी जॉब कर रहे है कम से कम इस तरीके को एक महिना कर के जरुर देखे अब तक का बेस्ट तरीका है ये मेरा|
1.ABCD से DCBA टाइपिंग तरीका
ये अबतक का सबसे आसान और बेस्ट तरीका है जिसमे आपको अपने कीबोर्ड में A से लेकर Z टाइप करना है एक एक करके उसके बाद फिर दोबारा Z से A तक उल्टा एक एक कर के टाइप करना है ऐसा बार बार करने से आपको धीरे धीरे सारे कीबोर्ड के बटन याद हो जायेंगे और जब भी आप कुछ भी लिखेंगे तो आपको पता होगा की कोनसा अल्फाबेट (Alphabate
) कीबोर्ड बटन कहा पर है जिससे आप तेजी से टाइप कर पाएंगे सुरु में थोड़ी दिक्कत होगी उसके बाद आप आचे से कर पाएंगे
2.
सोशल मीडिया(facebook ,twitter
,instagram ) में चैट (chat) करने के लिए कीबोर्ड का इस्तेमाल करे
आज सोशल media फेसबुक ,ट्विटर , इन्स्टाग्राम .... कोन इस्तेमाल नहीं करता लेकिन आपको बता दू ये बेस्ट तरीका है आपने टाइपिंग स्पीड को बढ़ने का आप social media में कुछ लिखते वक्त फ़ोन कीबोर्ड का इस्तेमाल न करके आप अगर कंप्यूटर कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है तो आप देखेंगे की आपका स्पीड धीरे धीरे बढ़ जायगा और एक समय ऐसा आयेगा जब आपकी typing speed बहोत जादा बढ़ चुकी होगी क्योकि जब आप रिप्लाई करते है तब आप सामने वाले को जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोसिस करते है और साथ ही में सही से लिखने पर भी ध्यान रखते है | इसलिए अगर आप सोशल मीडिया क इस्तेमाल करते वक्त फ़ोन कीबोर्ड का इस्तेमाल न करके अगर कंप्यूटर कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है तो आप facebook ,
twitter , instagram etc. का इस्तेमाल करते करते अपनी टाइपिंग स्पीड भी बढ़ा सकते है |
3. Typing master सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके
Typing Master 10 सॉफ्टवेर एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए ही बनाया है गया है तो अगर आप दोनों ऊपर बताये गए तरीके को अपनाते है फॉलो करते है तो ये सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना आपके लिए आसान हो जायगा और आपकी टाइपिंग स्पीड को और जादा बढ़ा पाएंगे
Download : Typing Master 10
मोबाइल फ़ोन (mobile phone)से टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये
टाइपिंग स्पीड सबको बढ़ाना चाहिए क्योकि ये जरुरी भी है लेकिन ये जरुरी नहीं की हर इन्सान के पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो आप में ऐसे कई होंगे जिनके पास computer या laptop नहीं होगा लेकिन अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप उससे भी कंप्यूटर कीबोर्ड टाइपिंग स्पीड बधा सकते है
1. उसके लिए आपका फ़ोन में OTG सप्पोर्ट होना चाहिए जो आजकल हर के फ़ोन में होता है
2. अब आपको OTG कनेक्टर की जरुरत पड़ेगी जो आपको 20-30 रुपये में किसी भी मोबाइल दुकान में मिल जायगा
3. अब आपको एक कीबोर्ड लेना है कोई भी नोर्मल सा जो 200-250 तक मिल जायगा अगर आपके पास पहले से है तो और भी अच्छा है
4. अब आपको बस कंप्यूटर कीबोर्ड ( Computer Keyboard ) को OTG के सहायता से फ़ोन में कनेक्ट करना है
5. कई बार ये तुरंत कनेक्ट हो जाता है और कई बार सेटिंग में जाके OTG आप्शन को ऑन (on) करना होता है
6. बस जो टाइपिंग स्पीड बढाने के ऊपर जो तरीके मैंने बताये है उसे फॉलो करना है
No comments:
Post a comment