एक फ़ोन में दो whatsapp कैसे चलाए | how to use two whatsapp in one phone
आजकल सोशल media का इस्तेमाल कोण नहीं करता
जिनके पास स्मार्ट फ़ोन है वो भले ही facebook , twitter, instagram का इस्तेमाल
करते हो या न करते हो लेकिन whatsapp का इस्तेमाल जरुर करते है whatsapp हर उस 10 में से 9 इंसान के पास मिल
जायगा जिनके पास स्मार्ट फ़ोन है यानि स्क्रीन टच फ़ोन है या कोई 4g छोट ही फ़ोन
क्यों न हो whatsapp आजकल उसमे भी होता है | whatsapp अपने आप में ही एक secure आप
है जिसमे कई सारे हमें features हमें मिलते है जिसके बारे में अभी हम आगे जानेंगे
आज में आपको बताने वाला हु एक मोबाइल फ़ोन में
दो whatsapp कैसे चलाये वो भी ऑफिसियल तरीका जानेंगे बहुत ही आसान तरीका बताने
वाला हु
1. एक ही फ़ोन में दो whatsapp चलाए – तरीका 1
यहाँ में ऑफिसियल तरीके
से बात करने वाला हु कोई भी थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल हम नहीं करने वाले अगर
आप कोई थर्ड पार्टी whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपका whatsapp का data भी
दुसरे के पास हो सकता है इसलिए कभी भी कोई भी थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल न करे
, पहले सिर्फ एक ही whatsapp था जिसका इस्तेमाल हम करते थे और करते है लेकिन कुछ
टाइम पहले whatsapp का advanced version लौंच किया गया जिसका नाम रखा गया whatsapp
bussines इसमें सारे जो हम whatsapp इस्तेमाल करते है उसी के ही features है बस
इसमें कुछ चीजे और add कर दी गयी है ताकि
जो लोग whatsapp को bussines , store या किसी भी दुसरे काम के लिए इस्तेमाल करना
चाहते है तो वो कर पाएंगे |
अच्छी बात तो ये है की
इसे आप जैसे पहले वाले whatsapp का इस्तेमाल करते है वैसे कर सकते है साथ में आपको
कई सारे advanced features भी मिल जाते है मतलब अब आपको कोई भी थर्ड पार्टी एप्प
का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं playstore में आपको दोनों ही whatsapp मिल जायेंगे
1.
play store में जाये whatsapp और whatsapp
business दोनों मिल जायंगे
2.
बस आपको इनस्टॉल करना है
3.
और जिस नंबर से आप दूसरा whatsapp बनाना चाहते
है उस नंबर से whatsapp business को ओपन करे
4.
आप चाहे तो पहले वाला whatsapp का नंबर भी
whatsapp business में इस्तेमाल कर सकते है जैसे की मैंने पहले ही आपको बताया है
की whatsapp business नार्मल whatsapp का advanced version है
5.
तो आप दोनों को इस्तेमाल कर सकते है और चाहे तो
दोनों में से किसी को भी इस्तेमाल कर सकते है
6.
दोनों ही secure और officially launched एप्प है
तो अगर आपको दो whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है तो इन
दोनों का इस्तेमाल करे किसी भी तीसरे whatsapp का इस्तेमाल न करे |
2. एक ही फ़ोन में दो या चार whatsapp कैसे चलाए
ऐसे तो एक ही whatsapp
काफी होता है कभी कभी हमें 2 whatsapp की भी जरुरत पड़ जाती है dual whtsapp कैसे
चलाए वो हम जान चुके है ये तो मैंने आपको ऊपर बताया है लेकिन प्रॉब्लम तब आती है
जब हमें 3 – 4 whatsapp की जरुरत पड़ती है वो भी एक ही फ़ोन में तो कैसे चलाए वो भी
बिना कोई थर्ड पार्टी whatsapp का इस्तेमाल किये बिना तो इसके लिए बस आपको जो बताने
वाला हु नीचे इन स्टेप्स को फॉलो करना है
1.
playstore में जाये
2.
और whatsapp और whatsapp business दोनों को
इनस्टॉल करना है
3.
पहले से अगर आपके फ़ोन में पहले से इनस्टॉल हा
तो और भी अच्छा
4.
आजकल हर किसी के फ़ोन में एक सेटिंग होता है
एप्प क्लोन (app clone) का
5.
दोनों whatsapp के एप्प क्लोन के आप्शन (app
clone) को on कर देना है
6.
जैसे ही आप app clone के आप्शन को on कर्नेगे
दोनों whatsapp के आपको आपके होम में दो और whatsapp और whatsapp business दिखेंगे
7.
मतलब अब आपके पास चार 4 whatsapp है
8.
में आपको suggest यही करूँगा की बस दो ही dual whatsapp ही काफी होता है
whatsapp और business whatsapp ही काफी है जो जो आपको आसानी से playstore में मिल
जाएगा और मैंने आपको ऊपर बताया है | अगर आपको बहोत जादा जरुरत पड़ती है 3 या 4
whatsapp की तभी clone करे ऐसे न करे
क्या एक फ़ोन में दो whatsapp चला सकते है (Can I use two WhatsApp in one phone? )
हा आप एक फ़ोन में दो whatsapp चला सकते है वो
भी आसानी से मैंने ऊपर ऑफिसियल तरीका बताया है आपको कोई भी थर्ड पार्टी whatsapp का इस्तेमाल
नहीं करना क्योकि पहले से ही playstore में whatsapp और whatsapp का advanced
version मोजूद है जिसका नाम whatsapp
business है अच्छी बात तो ये है की इसमें और भी कई सरे फीचर आपको मिल जाते है whatsapp
business का इस्तेमाल आप नार्मल और business दोनों में ही कर सकते है ये whatsapp
का अद्वासद version है तो अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो आसानी से कर सकते
है मतलब आप चाहे तो दोनों whatsapp को इस्तेमाल आकर सकते है whatsapp और whatsapp
business और आप चाहे तो दोनों में से किसी एक का इस्तेंल कर सकते है
Dual WhatsApp कैसे डाउनलोड करे (How can I download Dual WhatsApp? )
इसके लिए आपको playstore में जाके whatsapp और
whatsapp business दोनों को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है फिर आप एक फ़ोन में दो
whatsapp इस्तेमाल कर पाएंगे वो भी आसानी से ऑफिशियली
कोनसा एप्प से ड्यूल व्हाट्सएप्प इस्तेमाल किया जाता है ( Which app is used for dual WhatsApp? )
आप फ़ोन में मोजूद क्लोन एप्प सेटिंग (clone app
setting ) का इस्तेमाल भी कर सकते है और पैरेलल स्पेस (parallel space ) एप्प का
भी स्तेमाल का सकते है जो आपको playstore में मिल जायगा और आपके whatsapp य कोई भी
एप्प क्यों न हो dual यानि दो कर देगा |
लेकिन में आपको यही बोलूँगा की इनका इस्तेमाल न करके आप whatsapp और
whatsapp business एप्प का इस्तेमाल करे जो की आपको ऑफिशियली (Officially) playstore में मिल जायगा इसको कैसे इस्तेमाल
करना है ऊपर आपने पढ़ ही लिया होगा तो playstore में जाये और इनस्टॉल करे और two
whatsapp एक ही फ़ोन में इस्तेमाल करे
sumsung में ड्यूल व्हाट्सएप्प कैसे चलाए ( How can I use 2 WhatsApp in dual SIM Samsung? )
sumsung , Redmi, oppo, Real me etc. या कोई सा भी एंड्राइड फ़ोन क्यों न हो आप 2
whatsapp चला पाएंगे इसके लिए आपको इन स्टेपस को फॉलो करना है या ऊपर बताये गए
स्टेप्स को फॉलो करे :
1.
go to palystore
2.
install करना है whatsapp business को
3.
जिस नंबर से दूसरा whatsapp बनाना है उस नंबर
को डाले
4.
otp आयेगा जिस नंबर को आप whatsapp में डालेंगे
बस आपको नंबर वेरीफाई करना है otp से
5.
फिर
ड्यूल 2 whatsapp चला पाएंगे
फ़ोन में ड्यूल एप्प सेटिंग कहा होता है (Where is dual app setting in my phone? )
ड्यूल एप्प सेटींग (dual app setting ) ऐसे तो
आजकल हर फ़ोन में मोजूद है लेकिन आपका फ़ोन 3g है तो सायद ही हो लेकिन अगर आपका फ़ोन
4g है तो उसमे मोजूद होगा dual app setting को app clone सेटिंग भी बोलते है किसी
भी एप्प को आपको दो करना है तो इन बताये गए स्टेस को फॉलो करे :
1.
फ़ोन के सेटिंग में जाये
2.
सबसे ऊपर में सर्च के आप्शन में dual app या
clone app या app clone सर्च करे पके सामने dual /app clone का आप्शन आ जाएगा
3.
अब आप जिस एप्प को भी dual यानि दो करना चाहते
है उसे on कर देना है
4.
जैसे ही आप जिस app के dual एप्प के आप्शन को
on करेंगे आपके होम में वो एप्प आ जाएगा
5.
इस तरीके से आप किसी भी app को दो कर सकते है
बिना दुसरे एप्प के दो whatsapp कैसे चलाये ( How can I use two WhatsApp without any app?)
में खुद बोलता हु और हर एक इन्सान जो whatsapp
चालते है उन्हें कोई भी थर्ड पार्टी whatsapp का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योकि
इससे आपकी प्राइवेट (प्राइवेट) चीजे भी दुसरे के पास जा सकती है वो कुछ भी हो सकता
है फोटो, विडियो, वोइस ,चैट क्योकि आपकी privacy सबसे जादा इम्पोर्टेन्ट है इसलिए
किसी भी थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल न करे और आप 2 whatsapp चलाना ही चाहते है तो whatsapp और business whatsapp का इस्तेमाल करे |
whatsapp में दो नंबर रजिस्टर कैसे करे (How can I register 2 numbers on WhatsApp? )
जब हम दो whatsapp का इस्तेमाल करते है तो हमें
दो नंबर की जरुरत पड़ती है जैसे आप whatsapp में नंबर रजिस्टर करते है जब आप उसका
इस्तेमाल करते है वैसे ही दुसरे whatsapp में भी करना होगा यहाँ पर whatsapp का जो
advanced version हुआ था लांच business whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है
क्या एप्प को क्लोन करना सेफ है (Is cloning WhatsApp safe? )
वैसे तो चाहे आप एप्प clone का इस्तेमाल कर रहे
हो या कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जब बात data की होती है privacy की होती ही तो जो
एप्प ऑफिशियली (Officily) लांच हुआ है उसी का ही इस्तेमाल
करना चाहिए और ये भी ध्यान रखे की अगर whatsapp को थोडा भी लगता है की आप clone का
इस्तेमल कर रहे है या कोई भी unactivity तो whatsapp आपको बन भी कर सकता है इसलिए
जो ऑफिशियली है उसी का ही इस्तेमाल करे क्योकि आपकी data और सिक्यूरिटी बहुत
इम्पोर्टेन्ट है |
बिना रूट के दो whatsapp कैसे चलाए ( How can I use two WhatsApp in one phone without rooting? )
जो तरीका मैंने ऊपर बताया है उससे आप dual चला
सकते हो और जादा जरुरत पड़े तो चार whatsapp भी इसके लिए आपको phone को root करने
की कोई जरूरत नहीं इस तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से दो whatsapp चला पाओगे
अपने एंड्राइड फ़ोन में |
whatsapp चैट को वापस कैसे लाये ( How can I restore my WhatsApp chat?)
कई बार जब हम whatsapp को un install करते है
या किसी कारण से डिलीट हो जाता है तब उस वक्त whatsapp के chats को रिस्टोर
(Restore) करने की जरूरत पड़ती है लेकिन आप data या चैट को रिस्टोर तभी कर सकते है
जब आपने whatsapp चैट और data को बैकअप कर रखा होगा , आप जिस भी ईमेल का इस्तेमाल
करते है whatsapp को बैकअप करने के लिए वही ईमेल मोजूद होना चाहिए फ़ोन में, जब आप
whatsapp को दोबारा इनस्टॉल करेंगे |
whatsapp के data को backup करने से पहले ही
backup monthly या daily या weekly को पहले से ही on करके रखे और gmail को भी याद
रखे जिसमे आप data (image,chat ) backup कर रहे है
whatsapp business क्या है ? (What is whats app business? )
whatsapp business , whatsapp का ही advanced
version है जिसमे कैसे सारे advanced फीचर है ये इसे क्लाइंट और business men के
purpose से features add किये गए है ताकि कोई भी जो business करता है , store
चलाते है , छोटे हो या बड़ी कोई भी काम business करते है वो इसे अपने नार्मल
इस्तेमाल के साथ साथ business में भी कर सकते है इसमें कई सारे features है जीमे से एक आटोमेटिक
response का बहुत ही बढ़िया आप्शन फीचर है जब आप store में न हो , या कही और हो तो
अगर आप ऑनलाइन नहीं है फिर भी आप आटोमेटिक response फीचर के जरिये रिप्लाई (reply)
दे सकते है |
उमीद करता हु आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिल
गया होगा कोई भी question सवाल हो तो कमेंट बॉक्स आपके लिए है फिर मिलते है ऐसे ही
महत्वपूर्ण जानकारी के साथ दुसरे पोस्ट में अपना और अपनों का ख्याल रखे धन्यवाद !
No comments:
Post a comment