माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हिंदी भाषा में कैसे लिखे ? how to use google input tools in ms word
गूगल इनपुट टूल्स (input tools) एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप आसानी से चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हिंदी में लिख सकते है वो भी बिना किसी दिक्कत के इनपुट टूल्स (inputtols) सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करना बहोत आसान है चाहे आपको हिंदी आती हो या नहीं इस इनपुट टूल्स की मदद से आप कई सारे भाषा में लिख सकते है
जैसे हिंदी , मराठी , तमिल , गुजराती, और भी बहोत सारे भाषा में जैसे अगरinput t आपको जीमेल इंग्लिश में न लिख कर हिंदी में लिखना हो या facebook या किसी भी सोशल मीडिया में इंग्लिश की जगह आपको हिंदी (hindi) लिखना हो या गूगल डॉक्स (google docs) में कुछ हिंदी या दूसरी कोई सी भी भाषा में उस वक्त लिखना हो या आपको जरुरत पड़े, चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन ये टूल आपके बहोत काम आयेगा |
इसको इस्तेमाल करने
के लिए बस आपको इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है और बस फिर आप आसानी से इससे
अपने मात्री भाषा या आपको जिस भी भाषा में लिखना हो ईख पाएंगे
कंप्यूटर में इनपुट टूल्स (हिंदी भाषा ) कैसे इनस्टॉल करे ( How to download
input tools in window)
1.
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में लिखना है letsplayscience
google input tools
2.
आपको ये लिंक दिखेगा इस लिंक पर आपको क्लिक
करना है
3.
जैसे ही अप लिंक को क्लिक कर के वेबसाइट पे
आएंगे आपको बताया गया पूरा तरीका पढना है
4.
फिर यहाँ आपको hindi input tools सॉफ्टवेर मिल
जाएगा जिसे आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप जिसमे भी आप हिंदी में लिखना चाहते है
डाउनलोड करना है
5.
डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल (install) कर
ले
6.
जैसे ही आप इसे इनस्टॉल करेंगे आपको आपके
computer window के दाहिना (right side ) नीचे आपको हिंदी इंग्लिश का आप्शन मिल
जायगा
7.
अब जब भी आपको हिदी में कुछ टाइप करना हो लिखना
हो आपको बस भाषा को इंग्लिश से हिंदी में बदलना है फिर आप आसानी से हिंदी में लिख
पाओगे
8.
आप इसका इस्तेमाल कोई से भी window में कर सकते
है जैसे window 7, window 8, window 8.1 , window 10
Eng से हि में बदलने के लिए शॉर्टकट (shortcut) :
window + space bar को जैसे ही आप
window icon को दबाये रखकर spacebar कीबोर्ड के बटन को दबायेंगे वैसे ही भाषा
इंग्लिश से हिंदी और जैसे ही आप दुबारा
window + spacebar दबायेंगे भाषा हिंदी से
इंग्लिश हो जायगी
कंप्यूटर लैपटॉप में तमिल ,गुजराती , मराठी (tamil , gujarati ,
Marathi etc. ) भाषा में की लिखे
इसके लिए आपको इन बताये गए स्टेप्स को फॉलो
करना है
1.
सबसे पहले आपको गूगल में जाके googleinputtools.com सर्च करना है
2.
आपको ये लिंक दिखेगा बस आपको उसपे क्लिक करके अन्दर
जाना है
3.
जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज में जाओगे आपको
कई सारे पोस्ट मिलेंगे
4.
दाये (right side ) में आपको सभी भाषा की लिस्ट
मिलेगी
5.
अब आपको जिस भाषा में लिखना है उस भाषा में
क्लिक करे
6.
जो बताया गया है उसे ध्यान से पढ़े और फॉलो करे
7.
उसके बाद आप आसानी से अपने मन चाहे भाषा में
कुछ भी लिख सकते है कही भी यसे हर जगह आपके काम आयेगा चाहे इसकी जरुरत आपको कुछ
लिखने के लिए ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आप आसानी से लिख पाओगे
Google
input tools को ms word में कैसे इस्तेमाल करे
आजकल microsoft word का इस्तेमाल कहा नहीं होता
चाहे कोई leter लिखना हो या कोई किताब या कोई भी लिखने का काम क्यों न हो जादा तर
टाइम ms word का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें दिक्कत तब आती है जब हमें
इंग्लिश की जगह हिंदी या कोई दूसरी भाषा में लिखना होता है तो चलिए जानते है की
गूगल इनपुट टूल्स का इस्तेमला ms word में कैसे करे बस इसके लिए आपको जो तरीका
नीचे बताया गया है उसे फॉलो करना है |
1.
google input tools को अपने computer, लैपटॉप में
install डाउनलोड करे उपर बताये गए तरीके से
2.
इसके लिए आपके कंप्यूटर में ms ऑफिस इनस्टॉल
होना चाहिए
3.
अब ms word को ओपन करिए
4.
जिस भाषा में आपको लिखना है बस उस भाषा को चुने
जैसे ऊपर बताया गया है
5.
फिर आप आसानी से ms word में हिंदी या जिस भी
भाषा में लिखना चाहते है लिख पायेंगे
1. टाइपिंग स्पीड (Typing speed) कैसे बढाए
2. लैपटॉप कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाए
3. अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये
4. google task mate app क्या है - refferalinvitation code
5. जिओ का बैलेंस (jio balance) कैसे चेक करे - 3 तरीके
6. Google input tools को ms word में इस्तेमाल कैसे करे
7. जिओ ( jio) में कॉलर tune कैसे सेट करे
8. Airtel balance चेक कैसे करे – 3 तरीके
9. whatsapp में privacy lock कैसे लगाए
10. paytm का बैलेंस कैसे पताकरे
11. RRB NTPC रेलवे के पिछले साल के question पेपर download करे
No comments:
Post a comment