How to set caller tune in Jio / जिओ सिम में Caller Tune कैसे सेट करे
What is Caller Tune?
Caller Tune क्या होता है
जिओ सिम में Caller Tune सेट करने के लिए इन steps को फॉलो कीजिए
1. Play store से Jio Saavan app download कीजिए
अपने जिओ सिम में Caller Tune सेट
करने के लिए सबसे पहले आपको अपने play store से jio saavan app
डाउनलोड करना होगा क्यों की ये app जिओ
का ही है और आपको इस app में सभी तरह से गाने मिल जाते है
जिसे आप आसानी से अपने जिओ सिम में caller tune लगा सकते है
2. जिस जिस भाषा के गाने पसंद करते है उसे चुने
अब आप उसे उस भाषा को चुन लीजिए जिस
भाषा के गाने आप सुनना पसंद करते है या जिस भाषा के गाने आप अपने सिम में Caller Tune लगाना
चाहते है उस भाषा को चुन लीजिए इसमें आप एक से ज्यादा भाषा भी चुन सकते है
3. JioTunes पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप भाषा चुनते है उसके बाद
आपको उन्ही सभी भाषा के गाने आपको आपके app में
दिखाई देने लगते है फिर आपको JioTunes पर
क्लिक करना है जहा आपको बहुत से गाने देखने को मिलते है
4. जिस गाने को Caller Tune लगाना है उस पर क्लिक कीजिए
अब आपको उस गाने पर क्लिक करना है
जिस गाने को आप अपने फ़ोन में Caller Tune लगाना चाहते है उस गाने पर क्लिक कीजिए
5. 3
Dot पर क्लिक कीजिए
जैसे जी आप उस गाने पर क्लिक करेंगे
वैसे ही आपके सामने 3 डॉट का आप्शन आएगा आपको उस पर सिक्क करना है
6. अब आप Set JioTune पर क्लिक कीजिए
अब आपको set JioTune पर क्लिक करना है और आगे का प्रोसेस
फोलो करना है
7. अब आपको conform करने के लिए Set JioTune पर क्लिक करना होगा
आप यहाँ set jiotune पर क्लिक कर के conform करना है की आप इस गाने को अपने फ़ोन में Caller Tune लगा
रहे है जैसे जी conform करंगे वैसे ही आपके फ़ोन में caller tune सेट
हो जाएगा
8. आपका caller tune set हो गया
आपका caller tune successful सेट हो गया है आपके एक जिओ के तरफ से मैसेज भी आएगा की आपका caller tune सेट हो गया है
धन्यवाद 😊😊😊😊
इसे भी पढ़े :
1. टाइपिंग स्पीड (Typing speed) कैसे बढाए
2. लैपटॉप कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाए
3. अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये
4. google task mate app क्या है - refferalinvitation code
5. जिओ का बैलेंस (jio balance) कैसे चेक करे - 3 तरीके
6. Google input tools को ms word में इस्तेमाल कैसे करे
7. जिओ ( jio) में कॉलर tune कैसे सेट करे
8. Airtel balance चेक कैसे करे – 3 तरीके
9. whatsapp में privacy lock कैसे लगाए
10. paytm का बैलेंस कैसे पताकरे
11. RRB NTPC रेलवे के पिछले साल के question पेपर download करे
No comments:
Post a Comment