Whatsapp में lock कैसे लगाए ? | How To lock Whatsapp in hindi
जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे सोशल
मीडिया (social media) का भी ट्रेंड बढ़ रहा है आज हर पांच में से चार इन्सान कोई न
कोई सोशल media का इस्तेमाल करता ही करता है चाहे वो facebook चलाना हो या instagram
, twitter etc. ये तो है जहा हम नाइ नाइ चीजो को सिख सकते है पेज लाइक करके या
ग्रुप ज्वाइन करके और और भी कई चीजे जैसे पैसा कमाना | लेकिन बात करे कम्फर्ट
(Comfirt) सेफ chating की तो ये तो whatsapp में ही आता है जिसमे बस हमें सामने
वाले का whatsapp नंबर चाहिए होता फिर आप
आसानी से दुसरो से बात कर सकते है चाहे text चैटिंग बात हो या विडियो कालिंग |
लेकिन ये भी बता दू और आप जानते भी है की
whatsapp चलाने के लिए कोई भी पासवर्ड (password) या यूजर नाम (username) की जरुरत
नहीं होती ये आपके फ़ोन नंबर से चलता है जिससे आप whatsapp अकाउंट को क्रिएट करते
है
और whatsapp उसी फ़ोन में ही ओपन रहता है लेकिन
बात तब बिगडती है जब हमारे फ़ोन को कोई और छूता है या घर वाले ही या दोस्त मांगते
है , दिमाग में यही रहता है की whtsapp के चैट को बस ना पढ़े आप सोच रहे होंगे की
एप्प लॉक का इस्तेमाल भी तो कर सकते है लेकिन आपको बता दू की हमारे दोस्त हो या
फॅमिली हर किसी को हमारे फ़ोन का पासवर्ड पता ही होता है
तो कैसे सिक्योर (secure) करे अपने whatsapp को
ताकि जब कोई फ़ोन को छुए तो whats-app ओपन न कर सके वो बस आपसे ही ओपन हो , आज फिंगर
प्रिंट आप्शन तो हर एक फ़ोन में होते है आज हम इसी फिंगर स्कैन टेक्नोलॉजी का
इस्तेमाल करने वाले है , तो इसके लिए बस आपको जो तरीका मैं नीचे बताने
वाला हु उसे ध्यान से समझना और फॉलो करना है तो चलिए जानते है
1. whatsapp app के सेटिंग में जाए
जैसे ही आप whatsapp app
को ओपन करेंगे आपको right side (दाया) में तीन डॉट दिख्नेगे उसे क्लिक करना है और
फिर सेटिंग (setting) आप्शन को क्लिक करना है |
2. Account आप्शन पर क्लिक करे
जैसे ही आप सेटिंग को
क्लिक करेंगे आपके पास कैसरे आप्शन आएंगे जैसे account, chat, notification , storage and data , help , invite a contact इनमे से आपको “ account ” आप्शन को क्लिक करना है
3. privacy आप्शन पर क्लिक करे
जैसे ही आप account आप्शन
पे जायेंगे आपके पास फिर से कई सारे आप्शन आएंगे जहा आपको पहले नंबर पे privacy का
भी आप्शन दिखेगा आपको privacy पर क्लिक करना है
4. figerprint lock आप्शन पर क्लिक करे
अब आपके पास About, Status, Read receipt, Group, Live Location, blocked
contacts और Fingerprint का आप्शन आयेगा जिसमे
आपको फिंगर प्रिंट (Fingerprint ) आप्शन पर क्लिक करना है
5. अब आपको अगर आपके finger print स्कैन लॉक आप्शन को फ़ोन में सेट नहीं कर रखा तो सेट करना है और whatsapp में “Unlock with fingerprint” को on कर देना है और कितने मिनट बाद आप चाहते है की lock लग जाये जब उसको चुनना है
अब से आप जब भी whatsapp को ओपन करेंगे या कोई
और करने की कोसिस करेगा तो उसको आपकी फिंगर प्रिंट (fingerprint ) की जरुरत पड़ेगी
यानि whatsapp को आपके अलावा और कोई नहीं ओपन कर सकता जब तक आप खुद उसे ओपन करके न
दे दे |
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की whatsapp
में lock privacy कैसे लगाए | आए दिन इन्टरनेट में how to lock whatsapp, how to lock whatsapp in hindi, how to lock whtsapp
chat ऐसे कई सारे सवाल पूछे जाते है जिसका मतलब एक ही होता है की whtsapp में lock
कैसे लगाए जो आज हमने सिखा , अगर कोई सवाल
हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे फिर मिलते है ऐसे ही जानकारी के साथ दुसरे पोस्ट
में धन्यवाद !😊😊
इसे भी पढ़े :
1. टाइपिंग स्पीड (Typing speed) कैसे बढाए
2. लैपटॉप कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाए
3. अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये
4. google task mate app क्या है - refferalinvitation code
5. जिओ का बैलेंस (jio balance) कैसे चेक करे - 3 तरीके
6. Google input tools को ms word में इस्तेमाल कैसे करे
7. जिओ ( jio) में कॉलर tune कैसे सेट करे
8. Airtel balance चेक कैसे करे – 3 तरीके
9. whatsapp में privacy lock कैसे लगाए
10. paytm का बैलेंस कैसे पताकरे
11. RRB NTPC रेलवे के पिछले साल के question पेपर download करे
#how_to_lock_whatsapp by jrurjane.com
No comments:
Post a comment