हेल्लो दोस्तों आज कल फ़ोन का इस्तेमाल कौन नही करता, हर पांच में से चार लोगो के पास फ़ोन मिल ही जायगा लेकिन फ़ोन में अगर आपके पास सिम कार्ड नहीं लगा तो आपका मोबाइल फ़ोन एक डिब्बे के अलावा और कुछ नहीं क्योकि
बिना सिम कार्ड के न आप किसी से कॉल कर सकते है और ना ही कोई ऑनलाइन काम कर सकते है मतलब इन्टरनेट भी नहीं चला सकते जिसे इस्तेमाल करने के लिए हमें एक सिम कार्ड की जरुरत पड़ती ही पड़ती है जैसे jio sim कार्ड , airtel sim कार्ड , vodafone sim कार्ड , idea sim , लेकिन सिम का इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ जानकारी का भी होना चाहिए जैसे कालिंग बैलेंस (calling balance) या डाटा बैलेंस ( data balance ) कितना बचा है आज हम एयरटेल सिम (airtel sim ) का कालिंग बैलेंस और इन्टरनेट बैलेंस चेक कैसे करे जानेंगे
एयरटेल एप्प से बैलेंस चेक कैसे करे (check Airtel balance using Airtel Thanks app )
1. playstore में जाके Airtel Thanks app इनस्टॉल करे
2. जैसे ही आप एयरटेल एप्प को खोलेंगे आप एक आप्शन द्खेंगे “ Let’s Start “ उस पर क्लिक करे
3. अब आपके पास कई Allow के आप्शन आएंगे जैसे “ Allow to make and manage phone calls?” बस आपको allow का आप्शन पे क्लिक करना है
4. अब आपको एक आप्शन दिखाई देगा “ Enter your mobile number “ इसमें आपको अपना एयरटेल नंबर को डालना है और फिर “Send OTP “ पे क्लिक कर देना है
5. अब आपके पास एक OTP आयेगा एप्प अपने आप ले लेगा और अगर नही लेता तो खुद से आए हुए OTP को डाले और log in पे क्लिक करे
6. अब आपको “ Review your UPI Id , Get Started , Not Now “ आप्शन आयेगा जिसमे आपको “Not Now “ आप्शन पे क्लिक करना है
7. अब आपके आपके पास “ Choose a SIM “ का आप्शन आयेगा अगर आपके पास दो सिम है जिसमे से आपको “ Airtel” को क्लिक करना है और फिर “Proceed “ पर क्लिक करना है
8. अब आपको “Allow Airtel to send and view SMS Messages ? और Access Contact “ को Allow पे क्लिक करना है
9. यहाँ आप जिस चेक करना है उसपे क्लिक करे जैसे
1. यहाँ आपको तीन चीजे दिखेंगे “Data Left” , “ Validity “ और Balance इसमें आपको क्लिक करना है
2. अब आपके पास कई सरे आप्शन लिस्ट आ जायेंगे जैसे
3. रिचार्ज और कॉल बैलेंस चेक करने के लिए “Balance &
Recharge “ पर क्लिक करे
4. इन्टरनेट Data बैलेंस चेक करने के लिए “ Data Balance “ पर क्लिक करे
ये तो था जिसके पास स्क्रीन टच फ़ोन है लेकिन जिसके पास सिंपल फ़ोन है कीपैड वाले फ़ोन मे हम Airtel Thanks एप्प इनस्टॉल नहीं कर सकते है यहाँ में आपको दूसरा तरीका बताता हु जो हर किसी airtel सिम इस्तेमाल करने वालो के लिए जानना बहोत जरुरी है
SMS कोड से airtel सिम बैलेंस चेक कैसे करे (check Airtel balance using sms code )
1.
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के dailer में जाईये
2.
और *121# टाइप करे और कॉल बटन को दबाये ध्यान रखे उसी से कॉल करे जिसमे airtel सिम लगा हो
3. थोड़ी देर रुके , अब आपके पास आपका फ़ोन नंबर और कई सारे आप्शन आएंगे
4. अगर आपको इंग्लिश में न देख के “ हिंदी में “ देखना है तो नंबर 1 दबाये और यहाँ फिर नंबर 1 दबा कर हिंदी चुने
5.
अब 22 लिख कर सेंड आप्शन दबाये और वापस पीछे आ जाये
6.
अब यहाँ आपको सब हिब्दी में दिख रहा होगा
7.
यहाँ आपको नंबर 2 लिखना है बैलेंस चेक करने के लिए और सेंड “ Send” आप्शन पे क्लिक करे
8.
जैसे ही आप सेंड आप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी पूरी बैलेंस की जानकारी आ जायगी
आप डायरेक्ट *123# से भी बैलेंस चेक कर सकते है
लेकिन यहाँ आपको सिर्फ बैलेंस दिखायेगा आपका नंबर, DTH , ऑफर और हिंदी भाषा में करने का आप्शन नहीं आयेगा
तो अगर आपको सिर्फ बैलेंस देखना है तो आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है
फ़ोन कॉल से
airtel सिम बैलेंस चेक कैसे करे (check Airtel balance using phone call )
इसके लिए आपको फ़ोन dailer में जाके एयरटेल सिम से 121 पे कॉल करना है और जैसे ही आप कॉल करेंगे सबसे पहले आपको 1 दबाना है , फिर भाषा चुनने के लिए 1 दबाना है जैसे ही ये 2 स्टेप आप पूरा करते है आपको पता चल जायगा की कितना बैलेंस है और कब तक है सारी जानकारी बस आपको ध्यान से सुनना है
और न समझ ए या सुन न पाए तो दोबारा इसी तरीके को दोहराए
ध्यान देने वाली बाते : How to check number in Airtel
कई बार ऐसा होता है की जब हमसे फ़ोन नंबर पूछा जाता है या फ़ोन नंबर की जरुरत होती है तब हमें कई बार ऐसा होता है की अपना फ़ोन नंबर याद नहीं रहता और कई बार उस वक्त हमारे फ़ोन में बैलेंस नहीं होता अगर ऐसा कभी आपके साथ हो तो आप आसानी से *121# से अपना फ़ोन नंबर जान पाएंगे |
अकसर ये सवाल हमसे अलग अलग तरीके से पूछा जाता है जैसे “How to check balance in Airtel in Hindi , How to check Airtel net balance in Hindi, How to check Airtel prepaid balance hindi me और भी कई सारे अलग अलग तरीको से | लेकिन सवाल सबका एक ही होता है की एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करे | तो उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे धन्यवाद !
No comments:
Post a comment