How to change date of birth in Aadhar card /आधार कार्ड में date of birth कैसे बदले
दोस्तों अगर आप भी अपने आधार कार्ड
में date of birth बदलना चाहते है तो आप जान लीजिए की
अब आप अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन घर बैठे बैठे आसानी से बदल सकते है और वो भी कुक
मिनटों में तो चलिए जा लेते है
आधार कार्ड में date of birth
बदलने लिए लिए कौन कौन से Proof Valid है
Aadhar card में date of birth बदलने के लिए इन Steps को फॉलो कीजिए
1.
Google Open और UIDAI टाइप कीजिए और search कीजिए
अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने
के लिए सबसे पहले आपको google में UIDAI टाइप करना होगा और सर्च करना होगा
2.
इस
वेबसाइट पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप google में UIDAI सर्च करंगे वैसे ही आपके सामने सबसे पहला वेबसाइट आधार कार्ड की आएगी
उसी पर आपको क्लिक करना है
3.
अब
आपको Update Demographic Data Online पर
क्लिक करना है
जैसे ही आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर
जाते है वैस ही आपको बहुत से आप्शन्स मिलेंगे परन्तु आपको Update
Demographic Data Online पर ही क्लिक करना है
4.
अब
आपको Proceed to Update Aadhar पर
क्लिक करना है
अब आपको आधार कार्ड के वेबसाइट पर वो
सभी डिटेल दिखाई देगा जिसे आप ऑनलाइन बदल सकते है जैसे नाम , address , date of birth Gender आदि तो अब आपको Proceed to Update Aadhar पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है
5.
अपना
आधार नंबर डाले
अब आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर
यहाँ डालना है जिस आधार कार्ड में आप अपना date of birth बदलना चाहते है
6. अब Send OTP पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालते है
वैसे ही उसके निचे आपको Send OTP का option दिखाई देगा वहा आपको क्लिक करना है
7.
अब OTP डालना है
जैसे ही आपने Send OTP पर
क्लिक किया था वैसे ही जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक OTP जाएगा उसे आपको डालना है
8.
अब आपको
date of birth पर क्लिक करना है
अब आपके सामने बहुत से option आएगे जैसे की नाम, address , date of birth, Gender आदि का
option आएगा लेकिन आपको उसी पर क्लिक करना
है जो आपके आधार कार्ड में बदलना है अगर आपको अपना address और नाम दोनों बदलना है तो आपको दोनों पर क्लिक करना है परन्तु आपको
अभी आपको अपना जन्मतिथि बदलना है तो शिर्फ़
date of birth पर ही क्लिक कीजिए
9.
Proceed पर
क्लिक कीजिए
10. Document Upload कीजिए
11. Make Payment पर क्लिक कर के Service Fee Pay कर दीजिए
12.
आपके
आधार कार्ड में 10-15 दिनों में date
of birth बदल जाएगा और दूसरा आधार कार्ड आपके address पर आ जाएगा
Online Aadhar card date of birth change करने के फायदे
अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन date of birth बदलते है तो आपको बहुत से फायदे होता है जैसे
समय की बचत जैसे की मान लीजिए की अगर आप ऑफलाइन अपने आधार कार्ड में date of birth बदलते है तो आपको आधार सेण्टर पर जाना होता है
जिससे आपका टाइम और जाने का किराया दोनों लगता है परन्तु ऑनलाइन में आप आसानी से कुछ
ही मिनटों में अपना date of birth बदल सकते है
आप का समय भी बहुत बचता है जैसे आप
कुछ की मिनटों में घर से ही सब कुछ बदल सकते है अगर आप ऑफलाइन आधार सेण्टर जाते है
तो वह आपको लाइन में भी लगना पड़ सकता है परन्तु ऑनलाइन आप घर में बैठे बैठे ही
आसनी से बदल सकते है
धन्यवाद 😊😊
#how_to_change_date_of_birth_in_aadhar_card_online_in_hindi
No comments:
Post a Comment