How to cheak your aadhar card link status.
How to check Aadhaar card link status with bank? आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है की नही कैसे पता करे
तो अगर आप भी ये जानना चाहते है की कैसे आप आसानी से घर बैठे बैठे आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नही तो आज इसी के बारे में बताने वाला हु पूरा डिटेल में
अब आप घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है की नही पता कर सकते है
Aadhar card link status online पता करने के लिए क्या क्या चाहिए
- आधार नंबर पता होना चाहिए
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
How can I check aadhar link with bank account? कैसे पता करे की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है की नही?
अगर आपको भी नही पता की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नही तो आज जान लीजिए घर बैठे बैठे आसानी से
इन steps को फॉलो कीजिए
1 1. आपको अपन आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस पता करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
Website Link: - Click here
जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करंगे आप इस वेबसाइट पर आ जायंगे जहा से आप आसनी से एक क्लिक में अपने आधार कार्ड लिंक स्टेटस पता कर सकते है
2. सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर यहाँ डालना है और send otp पर क्लिक करना है
आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नही ये पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद आपको send otp पर क्लिक करना है
जैसे ही आप send otp पर क्लिक करंगे आपके आधार कार्ड के साथ जो नंबर लिंक होगा उस नंबर पर एक otp आएगा उस otp को आपको submit otp में डालना है
3. जैसे ही आप अपना आधार नंबर ओर otp फिल करंगे और submit button पर क्लिक करंगे तो आपके सामने पूरा डिटेल आ जाएगा की आपका आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है और आपका आधार कार्ड Date को आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुआ था सारा डिटेल आपके सामने आ जाएगा
Online aadhar card bank link status पता करना सेफ है या नही
बात करे की online आधार कार्ड लिंक स्टेटस पता करना सेफ है या कोई खतरा है तो जान की ये बिलकुल सेफ है इस तरीके से अगर आप पता करते है तो कोई भी दिक्कत नही आने वाला है यानि ये बिलकुल सेफ है
Online aadhar card bank link status पता करने के फायदे
अगर आप अपने आधार कार्ड में आपका बैंक अकाउंट लिंक है या नही जानना चाहते है तो online पता करने के बहुत से फायदे है जैसे आपको बिना बैंक गए ही सब कुछ पता चल जाता है online और आपका समय भी बचता है
आपको ये ब्लॉग कैसा लगा comment कर के जरुर बताए
धन्यवाद 😊😊
No comments:
Post a Comment